भदोही जनपद में रोड ठेकेदारों की हो गई चांदी अब पूरे रोड बनाने की जरूरत नहीं है आधी रोड बनाओ अभियान चल रहा है

भदोही।।में रोड ठेकेदारों की मनमानी देखने को मिल रही है रोड पर चलने वाला व्यक्ति गिरे पड़े मरे उनसे कोइ लेना देना नही है

भदोही नगर में और नगर के बाहर आधी अधूरी रोड बना कै रोक दिए हैं आधी रोड  पर बाइक वाले अक्सर फिसल जाते हैं और दुर्घटना हो जाती है लेकिन उनको कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है यह नजारा आपको भदोही के राजपुर चौराहे पर दिखाई देगा सरोई बाजार भावनौती बाजार कटरा बाजार मेंन रोड ऐसे बिगड़े रोड आपको कई जगह और मिल जाएंगे या दिखाई देगा ऐसे हालात लगभग 2 से 3 महीने से दिखाई दे रहा है ज्यादा दिक्कत बाइक वालों को हो रही है जैसे वह नीचे से ऊपर चढ़ते हैं उनकी बाइक फिसलती है इसी में घटना और दुर्घटना हो रहे हैं जनता का ध्यान रखते हुए इस पर विचार करें रोड बनाने वाले  ठेकेदार

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट