दो लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज

भिवंडी । भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली वितरण करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी की भरारी टीम ने शहर के नागांव परिसर में स्थित एक रहिवासी इमारत में छापामार कर 1,21,878 हजार की बिजली चोरी पकड़ी है। भरारी टीम के प्रमुख स्वप्निल श्रीहरि पावडे ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में आलीना अपार्टमेंट,घर क्रमांक 2439,फ्लैट क्रमांक 106 के मालिक विमल सिंह और बिजली इस्तेमाल कर रहे निरंजन बबन सिंह के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मकान मालिक विमल सिंह और बिजली इस्तेमाल कर रहे निरंजन बबन सिंह ने अपने आर्थिक फायदे के लिए पिछले एक साल में टोरेंट पॉवर के मिनी सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 5394 यूनिट बिजली का उपयोग कर 1 लाख 21 हजार 878 रुपये की बिजली चोरी की है। पुलिस ने कंपनी अधिकारी द्वारा दायर।शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट