अभिभावक सम्मेलन व वीर बाल मेले का हुआ आयोजन

तलेन ।। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन में अभिभावक सम्मेलन एवं वीर बाल मेले का आयोजन अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता श्री चंद्रकांत जी त्रिपाठी( प्रादेशिक से सचिव सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश भोपाल), मुख्य अतिथि श्री मनोज अग्रवाल (आनंद ऑयल एजेंसी तलेन) रहे।अतिथि परिचय संस्था प्राचार्य श्री रतनसिंह मालवीय व स्वागत हर्षिता तिवारी, नीलम राजपूत ने किया। मुख्य वक्ता ने अभिभावको को परिवार प्रबोधन के विषय पर अपना उद्बोधन दिया,उनके द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में मोबाइल  के अधिक उपयोग के कारण हम अपने परिवार से दूरियां बढ़ती जा रही है।जिसके कारण हम सम्मिलित परिवार के साथ नहीं रह पा रहे और कहां की वर्ष में कम से कम एक बार भारत भ्रमण (देवस्थल) पर अपने परिवार के साथ जाये। अभिभावक सम्मेलन के पश्चात बाल मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।भैया बहिनों के द्वारा बनाऐ गए विज्ञान मॉडल,शिशु वाटिका प्रदर्शनी व विभिन्न व्यंजनों की दुकाने आकर्षण का केंद्र रही ।कार्यक्रम में सभी संस्थाओं से शिक्षक शिक्षिका,भैया बहिन और नगर व आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये। अभिभावक सम्मेलन में लगभग 200 अभिभावक सम्मिलित हुये। बाल मेले मे 52 दुकानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर समिति व्यवस्थापक श्री गोरीलाल जी यादव,अध्यक्ष प्रमोद सिंह पवार , कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जी बिंझाणी,श्री संजय जी राठौर, श्री जगदीश जी यादव,श्री चेतन्य स्वरूप माथुर ,समिति सदस्य,पत्रकार बंधु अभिभावक,गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार व्यवस्थापक श्री गौरीलाल जी यादव ने माना।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट