
भिवंडी में अवैध इमारत को निष्काषित किये जानें की मांग।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 23, 2018
- 548 views
संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी मनपा क्षेत्र में राजकीय नेताओं के आशीर्वाद से अवैध बांधकाम धडल्ले से जारी है, इसी प्रकार शहर के कल्याण रोड टेमघर ,पाईपलाईन स्थित नाके पर निर्मित किए गए अवैध इमारथ में भिवंडी पूर्व के विधायक रुपेश म्हात्रे ने जन संपर्क कार्यालय खोल रखा है।इस प्रकार शहर में अवैध निर्माण को राजकीय संरक्षण प्राराप्त होने के कारण शहर में जारी अवैध बांधकाम पर अंकुश लगाने के पाईपलाईन स्थित अवैध ईमारत के विरुद्ध निष्कासन की कार्रवाई की जाए इस प्रकार की मांग कांंग्रेस के भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख सचिव निलेश एकनाथ पाटिल ने नगरविकास राज्यमंत्री रणजित पाटिल के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर की है।उक्त प्रकरण की प्राप्त जानकारी के अनुसार टेमघर में सर्वे नं.९,हिस्सा नं.७ की भूखंड पर बिल्डर ने मनपा प्रशासन से किसी प्रकार की कोई परवानगी न लेते हुए अवैध रूप से तल सहित तीन महले की इमारत निर्मित किया है।उक्त इमारत घर नं. १४ ,१५,१६,१७,१८,१९,२० आदि संपत्ति के आधार पर तल महले पर व्ववसायिक गालाधारक व ऊपर के महले पर निवासी धारक रहते हैं जिसमें कुल ६८ निवासी रहते हैं।परंतु इस इमारत के निर्माता बिल्डर कुणाल किशोर सूचक ने कोई परवानगी नहीं ली है। मनपा प्रशासन बांधकाम परवानगी ,कुल मख्तार पत्र व असेसमेंट उथारा भी बोगस तैयार कर मनपा प्रशासन को दिशाभूल करने का मामला मनपा प्रशासन की जांच में प्रकाश में आया है।इसलिए इस बोगस दस्तावेज के विरुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज कराने का आदेश उपायुक्त वंदना गुलवे ने नगररचना विभाग के सहायक संचालक श्रीकांत देव व विधि अधिकारी अनिल प्रधान को दी है।वहीं शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे ने अवैध निर्मित इमारत में जनसंपर्क कार्यालय बना रखा है जिससे अवैध बांधकाम को बल मिल रहा है।इसलिए उक्त अवैध ईमारत को तत्काल प्रभाव से निष्कासित की जाए इस प्रकार की मांग कांंग्रेस के भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख सचिव निलेश पाटिल ने नगरविकास राज्यमंत्री रणजित पाटिल को ज्ञापन देकर की है।
रिपोर्टर