मोहनिया के पटसेरवा मोड़ पर संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन


 कैमूरं ।। त निरंकारी मिशन के तत्वाधान में मानव कल्याण के हित में माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन मोहनिया प्रखंड के पटसेरवा मोड़ के समीप संत निरंकारी सत्संग भवन में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संत निरंकारी मिशन के संयोजक आर के सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में उपस्थित गणमान्य, अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टरों एवं उनके टीम के द्वारा 1282 488 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 52 लोगों ने शिविर के माध्यम से रक्तदान का कार्य किया।उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ-साथ कई समाज कल्याण सेवाओं में भी शामिल है संस्था द्वारा रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास, महिला शक्ति करण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाओं निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता करने में अग्रणी रहती है। पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने संत निरंकारी मिशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करने पर प्रशंसा किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट