जबरन बाइक उठाने को लेकर दुकानदार व टोइंग वैन वालों के बीच झड़प,वीडियो हुआ वायरल

पुलिस ने तीन लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस किया दर्ज,एक गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी कल्याण रोड पर पलंबिंग दुकान के सामने से जबरन बाइक उठाने को लेकर दुकानदार व टोइंग वैन वालों के बीच झड़प हो गई।जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भिवंडी शहर पुलिस ने यातायात पुलिस की शिकायत पर तीन लोगों पर सरकारी कार्य में अड़चन पैदा करने का केस दर्जकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।जबकि नियम कानून को ताक पर रखकर जबरदस्ती वाहन उठाकर विवाद को पैदा करने वाले वैन चालक पर कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।जिसको लेकर यातायात पुलिस के कार्यकलापों पर जहां सवाल उठ रहा है।वही इसे लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है।

भिवंडी कल्याण रोड पर हिल लाइफ  हॉस्पिटल के बगल में मुनीर पलंबिग दुकान के मालिक कलीम भाई ने बताया कि गुरुवार की शाम सात बजे उनके दुकान के सामने खड़ी बाइक को उठाने हेतु यातायात पुलिस विभाग में ठेके पर चलने वाली अंश टोइंग सर्विस की गाड़ी पहुंची।उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक की मौजूदगी के बाद भी टोइंग वैन पर काम करने वाले लोग नियम कानून को ताक पर रखकर जबरन गाड़ी उठाकर वैन पर चढ़ाने लगे।जिसका उनके भतीजे सहित आस पास के लोगों ने विरोध किया।इस दौरान बाइक मालिक के मौजूदगी में बाइक उठाने को लेकर टोइंग वैन व जमा लोगों के बीच मचमच भी हुआ।इसके बावजूद वैन के लोग जबरन बाइक लेकर जाने लगे।बाइक पकड़ने के कारण इस दौरान उनके भतीजे के पैर में काफी चोट भी आई।इधर इस मामूली झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भिवंडी शहर यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष पाटील के निर्देश पर भिवंडी शहर पुलिस ने तीन लोगो पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट का केस दर्जकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि अन्य की तलाश जारी है।

नियम कानून को ताक पर रखकर वैन उठा रही वाहन,जनता में जोरदार आक्रोश

समाजसेवक अब्दुल गनी खान ने इस घटना के बाद अंश टोइंग सर्विस के मालिक पर नियम कानून को ताक पर रखकर बाइक उठाने के दौरान वाहन मालिकों के साथ दादागिरी करने का आरोप लगाया है।उन्होंने बताया कि शहर में कहीं भी पार्किंग जोन न होने के बावजूद ट्रैफिक विभाग की टोइंग वैन खुद के फायदे हेतु नियम कानून को ताक पर रखकर बैंकों, क्लीनिकों और अस्पतालों जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर खड़े वाहनों को अपना निशाना बना रहे है।इतना ही नहीं इस दौरान न तो वैन द्वारा सतर्कता हेतु एलाउंस किया जाता है न हो उठाए गए वाहनों की जगह मार्किंग किया जाता है।जबकि उन्होंने आरोप लगाया है कि सड़क के किनारे पार्क बड़े वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।क्योंकि 

यातायात विभाग के पास चार पहिया वाहन उठाने के लिए आवश्यक टोइंग वैन उपलब्ध नहीं है।वही शहर में दो पहिया वाहन मालिकों के लिए टोइंग वैन सिर दर्द बन गया हैं। एक ही जगह खड़े किए गए चार पहिया वाहन को छोड़कर मात्र दो पहिया वाहनों पर एक तरफा कार्रवाई की जा रही है। टोइंग वाहन द्वारा पाले गए गए गुंडे मालिकों के लिए कमाई का मुख्य साधन बन हुआ हैं। टोइंग वाहन मालिक को भिवंडी यातायात विभाग पुलिस का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट