शहर से कचरा नहीं उठा तो किया जायेगा तालाबंदी -- विधायक रईस शेख

राजनीति दबाव के कारण कचरा ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं


26 किलोमीटर क्षेत्रफल की सफाई के लिए 1229 सफाई कर्मचारियों की मौजूदी के बाद लगा कचरे का ढेर


सफाई ठेकेदार पर एफ आई आर करने की मांग

भिवंडी।। भिवंडी पालिका क्षेत्र के गल्ली, मोहल्ले व चौराहों पर जमा कचरे की ढेर से अब कीड़े निकलना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद शहर की सफाई नहीं होने से सपा विधायक रईस कासिम शेख पालिका की कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पालिका आयुक्त अजय वैद्य का घेराव किया और शहर की सफाई ना होने पर पालिका मुख्यालय में ताला बंद करने की चेतावनी दी। वही विधायक ने शहर के तमाम विषयों पर अपने पदाधिकारियों के मौजूदी में आयुक्त के साथ मैराथन बैठक की है। विधायक शेख ने आयुक्त से मांग करते हुए है कि नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में पालिका प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। शहर की सफाई नहीं होने से कचरे की ढेर से अब कीड़े निकलना शुरू कर दिया है। पैसा लेकर यही सफाई कर्मी होटल से कचरा उठाते है किन्तु कचरा कुंडी के जमा कचरा नहीं उठाते। घंटा गाड़ियां है किन्तु उसमें से घंटा गायब है। जिसके कारण गाड़ी कब आती है और कब चली जाती है। इसका पता नहीं चलता है। राजकीय दबाव के कारण कचरा ठेकेदार का बिल निकाला जाता है। इसकी टेंडर की जांच करवाने की मांग एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग से की है। शहर में 500 से लेकर 700 मोबाइल टाॅवर है। केवल 70 मोबाइल टॉवर मालिकों ने टाॅवर लगाने के लिए अनुमति ली है। बाकी सभी मोबाइल टाॅवर अवैध रूप से लगाया गया है। पालिका अधिकांश इन मोबाइल टाॅवरों से रिश्वत लेकर चलवा रहे है। शहर के बिजली पोल, उड़ान पुल के खंबों, नुक्कड़ चौराहों पर सैकड़ों बैनर पोस्टर लगे हुए है। इन पर कार्रवाई ना होने से पालिका के दर वर्ष करोड़ों रूपये का आर्थिक नुकसान होता रहा है। सड़कों के रोड़ ब्रेकर टूटने से दुर्घटनाऐ हो रही है। एक महीने में सात लोगों की सिर्फ सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। जिसका जिम्मेदार पालिका प्रशासन है। इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरे साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में हमारे विधानसभा क्षेत्र में कही भी कीट नाशक दवाइयों व फव्वारिंग नहीं की हुई। जिसके कारण नागरिक अनेक बीमारियों की चपेटे में आ रहे है। इस मैराथन बैठक में मुख्य रूप से आयुक्त अजय वैद्य, अतिरिक्त आयुक्त संजय हिरवडे, सहायक आयुक्त फैसल तातली, शहर अभियंता सुरेश भट्ट, जलापूर्ति विभाग के अभियंता संदीप पटनावर, इंजिनियर वसीम शेख, आरोग्य अधिकारी जें.एम. सोनवणे आदि पालिका के मुख्य अधिकारी मौजूद थे।

-------------------------------------------

घनकचरा व्यवस्थापक और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सफाई कर्मचारी की रोज हाजिरी ली जा रही है। लगातार चल रहे गैर हाजिर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वच्छता विभाग को आदेश जारी किया गया है। प्रभाग स्तर पर प्रत्येक वार्ड के सफाई कर्मचारियों की यादी जाहिर किया जायेगा।सफाई ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू है। स्वच्छता विभाग के सहायक आयुक्त फैसल तातली तीन शिफ्ट में निरीक्षण कर रहे है। नागरिकों को कचरा कुंडी ना फेक कर सड़क के किनारे फेंक देते है। जिन्हें अब चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।

आयुक्त --- अजय वैद्य

-------------------------------------------------

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट