
भदोही जनपद में भीषण आग से करोड़ों की बाइक जलकर हुई खाक
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Dec 28, 2023
- 296 views
भदोही ।। भदोही के राजपुरा के समीप टीवीएस सुजुकी एजेंसी में लगी भीषण आग जिससे करोड़ों की बाइक जलकर खाक हो गयी ।
राजपुरा चौराहे से तकरीबन 500 की मीटर की दूरी पर एक टीवीएस मोटरसाइकिल एजेंसी का शोरूम है जिसमें आज सुबह लगी आग करोड़ों रुपए की राखी नई मोटरसाइकिल जलकर हुई खाक मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी जिसमे काफी संख्या मोटरसाइकिल जलकर खाक हो चुकी थी मौके पर मौजूद दर्शकों ने बताया कि यह आग काफी भयावह थी कुछ मोटरसाइकिल आधी अधूरी जाली पड़ी दिखाई दी जिससे आकलन अभी लगाना मुश्किल हो रहा है की कितने का नुकसान हुआ है ।
रिपोर्टर