
भिवंडी पुलिस के ऑल आउट ऑपरेशन में एक बंदूक व तलवार धारी समेत 19 बदमाश गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 29, 2023
- 482 views
भिवंडी।। नयें साल के स्वागत के मौके पर बदमाशो को गिरफ्तार करने तथा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जहां अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है वही पर नाकाबंदी लगाकर संदिग्ध व्यक्तिओं की अंग तलाशी व वाहनों की जांच की जा रही है। इसी के तहत कोनगांव, नारपोली, निजामपुरा, शहर पुलिस, भोईरवाडा, शांतिनगर कुल 6 पुलिस थानों द्वारा आॅल आउट आपरेशन चलाकर आग्नेयास्त्र और तलवार लेकर घूमने के मामले में चार और विभिन्न अपराधों में वांछित अपराधियों सहित कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके आलावा 174 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही में 84 हजार रूपये दंड भी वसूला गया है।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने बताया कि रात 11 बजे से सुबह 4 बजे के बीच 40 अधिकारियों और 180 पुलिस कर्मियों की मदद से अचानक इस ऑलआउट ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। इस दौरान छह जगहों पर नाकाबंदी कर 438 संदिग्ध वाहनों की जांच की गई और 174 वाहनों पर 84 हजार 900 रुपये का जुर्माना लगाया गया। विभिन्न अपराधों में वांछित 46 अपराधियों की गहनता से तलाश की गई और 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किये गये है जबकि 95 गैंगस्टरों के रिकार्ड और आपराधिक इतिहास वाले अपराधियों की जांच की गई। 53 होटल, बार,लॉज की तलाशी ली गई। इसमें आग्नेयास्त्र और तलवार लिए एक, चाकू लेकर आए 3 समेत कुल 4 लोगों को भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब बेचने और रखने वाले 15 लोगों पर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। महाराष्ट्र जुआर अधिनियम के तहत कुल 5 अपराध दर्ज किये गये और दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मादक पदार्थ रखने वाले एक व्यक्ति और नशीली दवाइयों व मादक पदार्थ का सेवन करने वाले 32 लोगों सहित कुल 33 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें में एक की गिरफ्तारी की गई है। प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला पदार्थ इकठ्ठा करने व बिक्री करने के मामले मे 115 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लंबित वारंटों के निष्पादन के दौरान, कुल 18 व्यक्तियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। जिनमें 12 जमानती और छह गैर-जमानती वारंट शामिल है। प्रत्यर्पण आदेश का उल्लंघन करके शहर में आये 7 व्यक्तियों पर मपोका की धारा 142 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दो लोगों पर सीआरपीसी 151(1) के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। उक्त कार्रवाई में 19 अपराधियों को सीधे गिरफ्तार किया गया है तथा 38 अपराधियों को नोटिस दिया गया है और अपराधों की जांच शुरू कर दी गयी है। इस पूरी कार्रवाई में 31 हजार 650 रुपए कीमत का एक देशी कट्टा और दो कारतूस, 650 रुपए कीमत का एक चाकू, 8 हजार 220 रूपये कीमत के 54 बोतल शराब, 62 लीटर देशी शराब, 4 हजार रूपये कीमत के जुआर का मुद्देमाल जब्त किया गया है।
पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने शहर के सभी नागरिकों से नियमों का पालन करने और नए साल के आगमन का जश्न खुशी से मनाने की अपील की है वही पर 31 दिसंबर को नये साल का आगमन पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भिवंडी पुलिस परिमंडल क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जायेगा।
रिपोर्टर