सरस्वती विद्या मंदिर में रस रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

तलेन ।। सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को रस रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का  आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि क्षैत्रिय विधायक मोहन शर्मा  व  कार्यक्रम के अध्यक्ष राम बाबू वात्रै, मुख्य वक्ता अंकित शुक्ला , विशेष अतिथि अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश यादव , समिति अध्यक्ष प्रमोद सिंह पवार उपस्थित रहे । । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मोहन शर्मा ने कहा कि  सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ, संस्कार भी दिए जाते हैं। समरसता का भाव पैदा किया जाता है तथा गुरुकुल के समान  यहां विद्यालय है जिसमे यह देश के प्रति अटूट श्रद्धा पैदा की जाती है मातृभूमि के प्रति प्रेम जागृत किया जाता है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। साथी मुख्य वक्ता अंकित शुक्ला विभाग समन्वयक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम में विधालय के  छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम  नाटक , नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा जयश्री शक्तावत ने किया तथा आभार  मुकेश चंदेल ने व्यक्त किया।  कार्यक्रम में   काफी संख्या में अतिथि व अभिभावकगण   मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट