नही पसंद आयी मेहनत की रोटी, फिर चुना पुराना रास्ता

कल्याण ।। बेटे की चोरी की लत छुड़ाने के लिए लड़के को लाया मुंबई पर लड़के ने काम का रास्ता छोड़ चोरी का रास्ता अपनाया और मंदिर के दानपेटी पर ही हाथ फेर दिया । इस मामले में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है ।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के एक गाँव मे रहनेवाले आशीष मौर्या को चोरी की आदत लग गयी थी उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी की शिकायतें दर्ज थी । जिससे उसके पिता काफी तंग आ चुके थे अपने चोर बेटे आशीष को सुधारने के लिए वे उसे अपने साथ कल्याण पूर्व के करपेवाड़ी स्थित अपने निवास पर लेकर आये । यहां पर उन्होंने बेटे आशीष को पानीपुरी का ठेला लेकर दिया शुरुवात के एक महीने तक तो आशीष सही तरीके से काम करता रहा, परंतु उसकी चोरी की आदत नही गयी थी और उसने एक मंदिर के दानपेटी से पैसे चोरी कर लिए थे । यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी कोलसेवाड़ी पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे आशीष को गिरफ्तार कर लिया और उसे सलाखों के पीछे पहुचा दिया कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश शिरसाट ने बताया कि आशीष को सुधारने की उसके पिता की चाहत पूरी नहीं हो सकी और उसने जल्द पैसे कमाने के लिए फिर से आशीष ने चोरी का रास्ता अपना लिया और पकड़ा गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट