अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार की हुई मौत

चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ( रोहतास)।। अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार की हुई मौत।मलियाबाग एन एच 30 पर अज्ञात वाहन की टक्कर में बाईक सवार युवक की मौत  हो गई।दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि दिनारा निवासी नगीना नट का 25 वर्षीय पुत्र बेचू नट बाईक पर सवार होकर मलियाबाग की ओर आ रहा था की एन एच 30 पर बंजारा होटल के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर मारने से वह गिर कर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जबकि वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सुचना दावथ अस्पताल और मुझे दिया, दावथ अस्पताल का एम्बुलेंस जख्मी युवक को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा चिकित्सको ने उपचार कर चिंताजनक स्थिति में बाहर रेफर कर दिया। जबकि बिक्रमगंज ले जाने के क्रम में युवक मौत हो गई ।

वहीं शव को थाने लाया गया है और आवश्यक कारवाई के बाद पोटमार्ट्म के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा जाएगा, वहीं घटना की सुचना पाकर मृतक युवक के परिजन थाना पहुंचे हुए हैं।)

मलियाबाग एन एच 30 पर अज्ञात वाहन की टक्कर में बाईक सवार युवक की मौत  हो गई।दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि दिनारा निवासी नगीना नट का 25 वर्षीय पुत्र बेचू नट बाईक पर सवार होकर मलियाबाग की ओर आ रहा था की एन एच 30 पर बंजारा होटल के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर मारने से वह गिर कर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जबकि वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सुचना दावथ अस्पताल और मुझे दिया, दावथ अस्पताल का एम्बुलेंस जख्मी युवक को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा चिकित्सको ने उपचार कर चिंताजनक स्थिति में बाहर रेफर कर दिया। जबकि बिक्रमगंज ले जाने के क्रम में युवक मौत हो गई ।

वहीं शव को थाने लाया गया है और आवश्यक कारवाई के बाद पोटमार्ट्म के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा जाएगा, वहीं घटना की सुचना पाकर मृतक युवक के परिजन थाना पहुंचे हुए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट