चैनपुर के इंद्रासन प्रोजेक्ट बालिका +2 उच्च विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  स्थित इंद्रासन प्रोजेक्ट बालिका+2 उच्य विद्यालय जगरिया में मंगलवार को   बिहार सरकार के द्वारा  छात्र छात्राओं के शिक्षा के लिए कल्याणकारी योजना  को लेकर शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार के द्वारा की गई वहीं मंच संचालन दिनेश कुमार के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भभुआ डीपीओ योजना राजीव रंजन कुमार रहे वही इससे संबंधित जानकारी देते हुए डीपीओ स्थापन के द्वारा बताया गया कि सभी अभिभावक छात्राओं को प्रतिदिन नियमित समय पर विद्यालय भेजे विद्यालय में हर तरह की सुविधा सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया गया है स्मार्ट क्लास एवं कम्प्यूटर क्लास खेलकूद सामग्री एवं हर तरह  की सुविधा छात्राओं को मुहैया कराया गया है मैट्रिक करने के बाद छात्राओं को आगे के पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है नेपकिन योजना, छात्रवृत्ति योजना, पोशाक योजना, साइकिल योजना शिक्षा से संबंधित हर तरह की योजना को लेकर अभिभावक को बताया गया मौके पर विद्यालय के छात्राए एवं अभिभावक के  रूप में संजय पांडे, नवंबर सिंह ,कमलेश सिंह, संजीवन यादव भूलन गोंड,सूरज रजक, के अलावा विद्यालय के शिक्षक , रणजीत कुमार , जीतेन्द्र कुमार, राकेश कुमार , ब्रजेश पांडेय, हृदयानन्द दुबे  शहंशाह आलम ,विन्धाचल खरवार दिलीप तिवारी के अलावा अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट