स्वर्ण व्यवसाई व थानाध्यक्ष के बीच बैठक का हुआ आयोजन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 16, 2024
- 48 views
चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) ।। जिला में हो रही स्वर्ण कारोबारी के साथ लगातार हो रही अपराधिक घटना को लेकर मंगलवार थानाध्यक्ष कृपाल जी के द्वारा स्वर्ण व्यवसाईयो के दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने दावथ सर्राफा संघ के साथ बैठक किया ।
स्वर्ण व्यवसाई सहित शहर में अपराधिक घटनाओं को कम करने सहित सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में संघ ने स्वर्ण व्यवसाई के साथ आए दिन हो रही अपराधिक घटना को लेकर चिंता जताते हुए व्यवस्यायी की सुरक्षा को लेकर बीच बाजार में पैदल गश्त की मांग से साथ पुलिस बल की प्रतिनयुक्त की मांग किया।
बैठक में सर्राफा व्यवसाई संघ से निर्णय लिया कि शहरी क्षेत्र के सभी स्वर्ण कारोबारी अपनी अपनी दुकान सुबह दस बजे खोलेंगे वही शाम 6 बजे बंद करेंगे, दुकानों में सीसीटीवी ,अलार्म लगाने ,संदेहा स्पद व्यक्ति होने पर अविलम्ब स्थानीय थाना को सूचित करने सभी ग्राहकों के पहचान को लेकर उनका मोबाइल नंबर के साथ साथ आधार कार्ड लेने सहित अन्य कई सुरक्षा उपाय को करने का निर्णय लिया गया। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वर्ण व्यवसाई सुबह दस बजे दुकान खोलेंगे तथा शाम पांच बजे अपनी दुकान बंद करेंगे । इसके साथ दुकानों में लॉकर की व्यवस्था ,सीसीटीवी के साथ ग्राहकों के पहचान को लेकर मोबाइल नंबर अंकित करेंगे। बैठक में थानाध्यक्ष कृपाल जी के साथ प्रखंड क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायी संघ के सहित दर्जनो व्यवसायी लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर