स्व संदीप मेमोरियल सीजन-3 किक्रेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार दिनेश तिवारी ने किया शुभारंभ


चेनारी/ रोहतास ।। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय के मैदान में स्व संदीप मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट सीजन-3 मैच का आयोजन जूनियर इलेवन किक्रेट टीम चेनारी द्वारा किया गया। स्व संदीप मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट सीजन-3 मैच का बसपा नेता सह समाजसेवी रमेश तिवारी उर्फ टाइगर के सौजन्य एवं चेनारी किक्रेट प्रेमियों के सहयोग से आयोजित इस मैच का उद्घाटन मैच अमन इलेवन डेहरी और मारूति इलेवन उर्दा के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश तिवारी ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय सागर रोहतास व किक्रेटर रोहीत राय ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया। अमन इलेवन डेहरी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 140 रन बनया। मारूति इलेवन उर्दा ने 140 रन का पीछा करने की लक्ष्य में 11 ओवर 5 गेंद में 141 रन बना कर जीत हासिल की। मारूति इलेवन उर्दा के तरफ से मोनू किंग के नाबाद 72 और बंगाली के नाबाद 38 रन के पारी के बदोलत जीत हासिल हुई। मोनू किंग को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच का प्रसारण दिलशान किक्रेट सलेमपुर फेसबुक लाईफ पर सीधा प्रसारण किया गया. क्रिकेट देखने के लिए भारी संख्या में लोग रामदुलारी गंगा इंटर स्तरीय विद्यालय के प्रांगण में मौजूद रहे कई लोग क्रिकेट फेसबुक के जरिए लाइफ अपने घर से देख रहे थे. मौके पर मनोज पांडेय पूर्व एसटीएफ, उमेश तिवारी लिल्ली, धर्मेंद्र पांडेय, समाजसेवी कन्हैया शर्मा, राजा गुप्ता, अमित रंजन, संजन सिंह, शिवम सिंह, शागिल उमर, उज्वल तिवारी, गोपी, राजा हसन, प्रियांशु, चांद रितिक आदि सहित हजारों किक्रेट दर्शक मौजूद रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट