सात दिनों में 38 गजेडियों पर कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी व ग्रामीण परिसर के स्लम बस्तियों में बड़े पैमाने पर गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस द्वारा आॅल आउट ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 जनवरी से 18 जनवरी के बीच चलाऐ गये आॅल आउट ऑपरेशन अंर्तगत विभिन्न पुलिस थानों द्वारा 38 नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर मामला दर्ज किया गया है। नारपोली पुलिस थाने द्वारा 15, निज़ामपुर पुलिस थाने 8, भिवंडी शहर पुलिस थाने में 7, शांतिनगर पुलिस थाने में 5 और भोईवाड़ा पुलिस थाने में 3 कुल 38 लोगों को चिलम, सिगरेट में गांजा भरकर पीते हुए हिरासत में लिया गया है। नागरिकों ने गांजा व ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट