भूमिपूजन के दरमियान ठेकेदार का रूका नेटवर्क

काफी देर बंद रहा लाइव प्रसारण


कार्यक्रम के आमंत्रण पत्रिका में पालिका आयुक्त के आदेश का उलंघन

भिवंडी।। केन्द्र सरकार द्वारा भिवंडी पालिका के लिए स्वीकृत 100 एम एलटी जलापूर्ति योजना -2.0 अंर्तगत 426 करोड़ रूपये निधि खर्चकर पाइप लाइन बिछाने के लिए आज सोलापुर से पंत प्रधान नरेन्द्र मोदी ने आॅन लाइन के माध्यम से उद्घाटन किया। पालिका प्रशासन ने इस कार्यक्रम को कामतघर ताडाली हनुमान मंदिर में आयोजन किया था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों को निमंत्रण कार्ड भेजा था। इस निमंत्रण कार्ड में पालिका आयुक्त अजय वैद्य के आदेश का जमकर उल्लंघन किया गया। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने एक सप्ताह पूर्व अधिकारियों के पदों पर काम करने वाले प्रभारी अधिकारियों को अपने पदनाम के सामने प्रभारी लिखने का आदेश दिया था। किन्तु निमंत्रण पत्रिका में प्रशासन द्वारा कार्यकारी अभियंता ( पा. पु. वि.) संदीप पटणावर और शहर अभियंता सुरेश भट्ट के नामो के सामने उनका प्रभारी शब्द का उल्लेख नहीं किया। इसी कार्यक्रम को भाजपा पदाधिकारियों द्वारा हैक करने से अन्य पार्टियों के पदाधिकारी, विधायक कार्यक्रम से दूरी बनाई रखे।

कार्यक्रम के दरमियान मंच पर केन्द्रीय पंचायती राजमंत्री कपिल पाटिल, विधायक महेश चौगुले के आलावा शहर के तमाम भाजपा समर्पित पूर्व नगरसेवक सहित स्वयं पालिका आयुक्त अजय वैद्य अपने अधिकारी की फौज के साथ विराजमान थे। प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव उद्घाटन शुरू था। इस दरमियान इस कार्यक्रम के ठेकेदार का नेटवर्क खराब हो गया। जिसके कारण काफी देर तक प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण बंद रहा। हालांकि कार्यक्रम स्थल पर भारत संकल्प यात्रा की बैन खड़ी थी। जिसके लाइव प्रसारण से कार्यक्रम को कुछ देर के लिए चलाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट