व्यापारी के साथ साढ़े चार करोड़ रूपये के माल की धोखाधड़ी

भिवंडी।। भिवंडी के माणकोली स्थित दो गोदामों से व्यापारी के साथ विश्वासघात कर साढ़े चार करोड़ रूपये माल की बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है। व्यापारी ने दो लोगों के खिलाफ शिकायत नारपोली पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ अलग अलग केस दर्ज किया है। किन्तु इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस के मुताबिक मुंबई शांताकुंज के रहने वाले व्यापारी प्रतिक भरत रेलन ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि मुलुड पश्चिम निवासी जयंतीलाल देढीया और जयेश जयंतीलाल देढीया का माणकोली के गुंदवली गांव और रहनाल गांव में जयेश स्टोरेज नामक वेयर हाउस है। इन वेयर हाउस में 4,12,43,704 और 39,81,520 रूपये कीमत के सिंन्थेटीक रबर बुडूस का माल रखा था। इसके लिए व्यापारी ने देढ़ीया ब्रदर्स बकायदे किराया का भुगतान करता था। किन्तु दोनों देढ़ीया ब्रदर्स ने उक्त कीमत के माल की बिक्री कर व्यापारी के साथ विश्वासघात किया है। नारपोली पुलिस ने शिकायत के आधार पर भादंवि की धारा 407,409,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट