
चैनपुर पुलिस ने शराब के नशे में दो शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 22, 2024
- 190 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत गस्ती दल ने दो शराबीयो को शराब के नशे में गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया जहा शराब पीने की पुष्टि किया गया शाम में गुप्त सूचना मिला की दो शराबी शराब पीकर हंगामा कर रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल चैनपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने गश्ती दल एसआई विनोद कुमार यादव को मौके पर भेज कर शराबीयो को गिरफ्तार किया गया जहा पूछताछ में अपना नाम (1) गोलू पटेल पिता मुन्ना सिंह ग्राम बबुरहनी (2) वैस अंसारी पिता शमसुद दोहा ग्राम मुग़लपुरवा चैनपुर दोनों
थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ का निवासी बताया गया। चैनपुर प्रशासन ने मध्य निषेध के विरुद्ध लगातार छापेमारी किया जा रहा है। वही चैनपुर प्रशासन ने शराबीयो को थाना लाकर चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया
रिपोर्टर