टीबी मुक्त पंचायत बनाने में निक्षय मित्र योजना की भूमिका सबसे अहम : डॉ. शालिग्राम
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 28, 2024
- 217 views
- सिविल सर्जन और सीडीओ ने सक्षम लोगों से की चयनित पंचायतों के टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील
- इलाज की पूरी अवधि के दौरान निक्षय मित्रों को मरीजों के बीच करना है फूड पैकेट का वितरण
बक्सर ।। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सरकार ने बक्सर समेत पूरे बिहार को 2025 तक यक्ष्मा यानी की टीबी मुक्त बनाने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। इस क्रम में जहां सरकार और टीबी मरीजों की खोज, उनकी जांच और उनके इलाज और सुविधाओं को सुदृढ़ किया है। वहीं, मरीजों को इलाज अवधि के दौरान पौष्टिक भोजन और सहयोग के लिए निक्षय मित्र योजना की भी शुरुआत की है। ताकि, मरीजों को दवाओं के साथ समाज के सक्षम लोगों द्वारा मदद और सहानुभूति दिलाई जा सके। जिससे टीबी के इलाजरत मरीज स्वयं को समाज की मुख्य धारा से अलग न समझे और वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें। लेकिन, टीबी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम के तहत पंचायतों को तब तक टीबी से मुक्त घोषित नहीं किया जा सकता जबतक चयनित पंचायतों के एक-एक मरीज निक्षय मित्रों द्वारा गोद न लिया जाए। साथ इलाज की पूरी अवधि तक उनके पोषण की कमी को दूर करने के लिए हर माह फूड पैकेट न दिए जाएं।
नए मरीजों से भी भराया जा रहा कंसेंट फॉर्म :
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. शालिग्राम पांडेय ने बताया कि निक्षय मित्र योजना एक तरह से टीबी रोग से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है। इस योजना के तहत सामुदायिक सहयोग प्राप्त करने के लिए जिले के इच्छुक मरीजों से सहमति प्राप्त की गई है। साथ ही, नए मरीजों से भी कंसेंट फॉर्म भराया जा रहा है। जिसके बाद कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहमति से उनकी विभिन्न तरीके से मदद कर सकते हैं। साथ ही, पोषण, जांच व रोजगार से जुड़ी मदद कर टीबी मुक्त जिला बनाने में अपना योगदान कर सकते हैं।
कोई भी सक्षम व्यक्ति इस योजना से जुड़ सकता है :
सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि इस योजना से कोई भी सक्षम व्यक्ति जुड़ सकता है। इस योजना से जुड़ने निक्षय मित्र बनने के लिए सबसे पहले communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पर क्लिक करने के बाद निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कर इस अभियान से जुड़ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद सुविधानुसार निक्षय सहायता के लिए टीबी रोगियों का चयन किया जा सकता है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में टीबी की बीमारी से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए निक्षय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 पर भी संपर्क कर सकते हैं। टीबी बीमारी कैसे होती है, टीबी कितने प्रकार की होती है। सिविल सर्जन ने ज्यादा से ज्यादा सक्षम लोगों को इस योजना से जुड़कर टीबी मुक्त बक्सर बनाने की अपील की।
रिपोर्टर