
खाकी हुई दागदार ! नारपोली पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर शरद पवार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 30, 2024
- 3362 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर शरद पवार को ठाणे के एंट्री करप्शन ब्यूरो की टीम ने नारपोली पुलिस थाने में 2 लाख रूपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जिसके कारण खाकी वर्दी दागदार हुई है। पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्हेर गांव से 25 नवंबर को 16 वर्षीय योगेश रवि शर्मा का अपहरण होने की घटना घटित हुई थी। नारपोली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ योगेश शर्मा का अपहरण करने का केस दर्ज किया था। इस दरम्यान पुलिस ने 7 दिसंबर को जांच करते हुए पाया कि योगेश शर्मा की काल्हेर खाड़ी के पास हत्या कर, हत्या का सबूत मिटाने के लिए उसका शव खाड़ी के किनारे दफन कर दिया गया है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए कामतघर परिसर से आयुष वीरेन्द्र झा,मनोज नारायण टोपे,अनिकेत तुकाराम खरात,शिवाजी धनराज माने और संतोष सत्यनारायण ताटीपामुला को हिरासत में लिया है। जिसकी आगे की जांच सब इंस्पेक्टर शरद पवार कर रहे थे।
सब इंस्पेक्टर शरद पवार ने आरोपी अनिकेत खरात का नाम अपराध से हटाने के लिए अनिकेत की मां से 5 लाख रुपये की मांग किया था। रूपये ना देने के एवज में धमकी दी थी कि परिवार के अन्य सदस्यों को इस मामले में फंसा दिया जाएगा। इसके बाद अनिकेत की मां ने 2 लाख रुपये देने के लिए राजी हो गई और सब इंस्पेक्टर शरद पवार के खिलाफ ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में दर्ज करवाई। ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने आज मंगलवार को नारपोली पुलिस थाने में जाल बिछाकर महिला से 2 लाख रूपये रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर शरद पवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है।
रिपोर्टर