फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के अंतिम दिवस में सासाराम की टीम हुई विजेता

चेनारी:रोहतास ।। प्रखंड अंतर्गत सेमरी के खेल मैदान विगत दिनों से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें फाइनल मैच का मुख्य अतिथि पैक्स अध्यक्ष पिंटू तिवारी जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन सिंह ने किया विशिष्ट अतिथि चेनारी थाना प्रशासन शाहिद आने लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुक्ति थी द्वारा फुटबॉल को किक मार मैच का शुभारंभ किया गया जिसमें की अनेकों टीम ने भाग लिया था जिसमें फाइनल मैच सासाराम बनाम नारायण के बीच खेला गया मैच में 45-45 मिनट का हुआ पहले फाइनल में दोनों टीमों के पहले हाथ में दोनों टीम के किसी खिलाड़ी द्वारा गोल नहीं किया गया, दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के 25 वें मिनट में रोहतास के हिमांशु कुमार ने गोल दाग अपने टिम को एक शून्य से बढत  दिलाई उसके बाद पुन 10 मिनट के बाद पहाड़ी एक गोल दागा दो शून्य से बढत दिलाई उसके बाद नरैना के नरेंद्र कुमार एक गोल दागा 

 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को सासाराम के टीम एवं नरैना  के टीम से हुआ दोनों ओर की टीम ऑनर द्वारा खेलने का अच्छा प्रदर्शन किया गया खेल के निर्णय करता की भूमिका में राकेश मिश्रा उर्फ भंवर बाबा के द्वारा निष्पक्ष रूपों से खेल का खिलाया गया संचालन किया गया अंततः सासाराम की टीम ने नरैना के टीम को एक गोल से पराजित किया नरैना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम प्यारे पासवान डिहरीया  पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पिंटू तिवारी जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन सिंह चंद्राकाथी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विष्णु शंकर चौबे द्वारा संयुक्त रूपों से विजेता टीम को विजय  प्रतिक देखकर सम्मानित किया गया प्रखंड के समाजसेवी राधेश्याम तिवारी डिहरीय पंचायत पैक्स अध्यक्ष पिंटू तिवारी के साथ ही गणमन  व्यक्ति कामेश्वर मिश्र सत्यनारायण मिश्रा कपिल मुनि पासवान वीरेंद्र सिंह प्रेम सिंह यादव लेटर सिंह पप्पू तिवारी के साथ सैकड़ों के संख्या में  दर्शक दीघा में उपस्थित रहे मैच जीतने के बाद सासाराम की टीम काफी उत्साह देखने को मिला

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट