
फर्जी तरीके से 24 फ्लैट एक-दूसरे के नाम ट्रांसफर कर बिल्डर से धोखाधड़ी करने वाले पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 01, 2024
- 341 views
भिवंडी ।। भिवंडी पालिका क्षेत्र अंर्तगत एक इमारत का मालमत्ता नंबर होने के बावजूद उसी इमारत का नया मालमत्ता नंबर लेकर बिल्डर के हिस्से के सभी फ्लैट कब्जा कर फर्जी दस्तावेज़ पालिका के करमूल्याकन विभाग में जमाकर मालिकाना हस्तांतरण करने का फर्जीवाडा शांतिनगर पुलिस ने खुलासा करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। किन्तु इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। किन्तु इस मामले में पालिका के कर मूल्यांकन विभाग का नाम आने से कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।
पुलिस के मुताबिक नागांव - 2 स्थित सर्वे नं. 77/5 प्लाट नं. 4, 5, 6 की जमीन को डेवलपर आसिफ मंजुर शेख ने मूल मालिक सादिक मोहम्मद महमूद अंसारी और अन्य लोगों से विकसित करने के लिए लिया था। बिल्डर आसिफ ने करारनामा के अनुसार दो बिल्डिंगों का काम पूराकर एक इमारत का पालिका प्रशासन से मालमत्ता क्रमांक 1764 नागांव-2 प्राप्त किया और अपने हिस्से के कुछ फ्लैट अपने ग्राहकों को बेचना शुरू किया था। परन्तु इसी दरमियान नजमाबानों अहमद अली अंसारी व अन्य लोगों ने इसी इमारत का फर्जी दस्तावेज बनाकर पालिका के कर मूल्यांकन विभाग में अर्ज कर इमारत का मालमत्ता क्रमांक 1764 नागांव होने के बावजूद नया मालमत्ता क्रमांक 3307 नागांव -2 ले लिया और बिल्डर के हिस्से के फ्लैट व बिक्री किये गये 22 फ्लैट व 2 दुकानें कुल 24 फ्लैट व दुकानें अपने नाम पर करवा लिया। इस मामले में अंसारी व अन्य लोग पालिका अधिकारियों से सांठगांठ कर डेवलपर आसिफ मंजूर शेख व उसके द्वारा बेचे गए फ्लैटों मालिकों के साथ धोखा किया है। इस संबंध में आसिफ शेख ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच कर शांतिनगर पुलिस ने नजमा बानो अहमद अली अंसारी व अन्य लोगों के द्वारा 24 फ्लैट अपने नाम पर करवाने के जुर्म में भादंवि की धारा 420,465,467,468,471,506,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक ( अपराध) विक्रम मोहित कर रहे हैं। इस मामले में कर मूल्यांकन विभाग सहित पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक के कुछ कर्मचारियों की शामिल होने की अंशाका व्यक्त की जा रही है। पुलिस थाने में केस दर्ज होते ही पालिका कर्मचारियों में हड़कप मचा हुआ है।
रिपोर्टर