चोरी रोड भदोही कारपेट सिटी के समीप बोलेरो पलटी हुआ हादसा

भदोही।। चौरी रोड भदोही कारपेट सिटी के समीप बोलेरो कार पलटी हुआ ।

भदोही से चौरी की तरफ जा रही तेज रफ्तार से  बोलेरो कार जिसका नंबर U P 66 W 8584 था जैसे वह कारपेट सिटी के करीब पहुंचने वाली थी कि बीच में एक बाइक वाला आ गया जिसको बचाने के चक्कर में बोलेरो कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलटी मारते हुए पटरी पर रख बालू से जा टकराई प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि यह बहुत बड़ा हादसा था जिसमें कोई कैजुअल्टी नहीं हुई लेकिन यह  हादसे में किसी की जान नहीं गई  नुकसान  हुआ बोलेरो की दशा बिगड़ गई जिस वक्त बोलेरो पलटी बीच से पटरी की तरफ गई वहां खड़े लोग वहां से भागे भागने में जरा सा भी देरी करते तो कई लोगों की जान जा सकती थी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट