
जालसाजों ने पहले मारी फूंक, फिर की ठगी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 04, 2024
- 164 views
भिवंडी ।। शहर में ठगों का गिरोह सक्रिय है जो आऐ दिन राहगिरों व महिलाएं को अपना निशाना बनाकर आराम से ठगी कर फरार हो जाते है। ठगबाज नकली पुलिस बनाकर लोगों को ठग रहे है, तो कभी राशन दिलाने,नकली सोना बिक्री और ए.टी.एम. कार्ड की हेराफेरी कर ठगने की वारदते आम हो चुकी है। पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ने में पूरी तरह नाकाम है। शहर में इस बार एक अनोखी ठगी का मामला सामने आया है कि नेहरू नगर परिसर की रहने वाली 65 वर्षीय सालियाबानों मोहम्मद हसन शाह ने पंजाब नेशनल बैक से 29 हजार रूपये निकाला और रूपये को प्लास्टिक की थैली में लपेट कर बेग में रखकर पैदल ही कल्याण नाका से धामणकर नाका जा रही थी। इस दरमियान गोल्डन हॉस्पिटल इमारत के पास दो अज्ञात ठगबाजों ने उनके सामने आकर फूंक मारी। जिसके कारण वह सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ी। महिला को गिरते हुए देख ठगबाजो ने महिला की मदद किया और हाथ की चलाकी से बैग से 29 हजार रूपये निकाल लिये और उनके स्थान पर नोट के आकार के कागज़ का बंडल रख दिया। जब महिला की इसकी जानकारी हुई तो ठगे जाने का अहसास हुआ। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक कोलते कर रहे है।
रिपोर्टर