केंद्रीय अंतरिम बजट में समाज के सभी वर्गों का समावेश : केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल

भिवंडी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय अंतरिम बजट में हर वर्ग के नागरिकों को शामिल किया गया है। बजट में बदलती परिस्थितियों पर विचार किया गया है और यह प्रत्येक नागरिक के जीवन को समृद्ध बनाने के साथ-साथ विकसित भारत के लिए यह बजट प्रतिबद्ध है। केंद्रीय बजट के प्रावधानों को लेकर भिवंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने कही है उन्होंने आगे कहा कि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस साल के शासनकाल में आम लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है।आयुष्मान भारत योजना के तहत हर परिवार को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया गया है। इस साल के बजट में आयुष्मान भारत कवच भी दिया गया है जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को प्रदान किया गया। 

सोलर रूफटॉप से ​​एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी।  केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने कहा कि इससे अधिक बिजली बेचने पर उन परिवारों को सालाना 18 हजार रुपये मिलेंगे। इस बजट की बदौलत देश 2047 में विकसित भारत को साकार करने की दिशा में आत्मविश्वास से कदम बढ़ाएगा। बजट में युवाओं, गरीबों, महिलाओं और किसानों को शामिल किया गया है। श्रमिक वर्ग के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों, लघु उद्यमियों में महिलाओं के लिए प्रावधान किया गया है कपिल पाटिल ने कहा बुनियादी ढांचे और युवाओं के लिए पर्याप्त प्रावधान है।

 बजट से विकसित भारत की अवधारणा को बल मिल रहा है और देश की अर्थव्यवस्था निश्चित तौर पर पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंचेगी। पीएम आवास योजना से गरीबों को 2 करोड़ और घर मिलेंगे।  बचत गट के माध्यम से तीन करोड़ महिलाएं व बहने को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 

---------------------------------------------

पहली बार बजट में मुरबाड रेलवे के लिए 10 करोड़ 36 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है और कपिल पाटिल ने बताया कि मुरबाड रेलवे के काम में तेजी लाई जाएगी। भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों में 35 हजार करोड़ रूपये का काम किया गया है। कुछ काम पूरा हो चुका है। कुछ काम की शुरुआत है। कपिल पाटिल ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष रो रहा कि कुछ नहीं किया गया जो किया गया वह सिर्फ शून्य है। दुर्भाग्य से जिन ठेकेदारों को कार्यों के लिए काम पर रखा गया है वे धीमी गति से काम कर रहे है।‌ जिससे यहां का विकास प्रभावित हो रहा है। ठाणे - भिवंडी बाईपास सड़क का काम 2018 में शुरू हुआ था लेकिन ठेकेदार धीमी गति से काम कर रहा था। आखिरकार महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम ने यह काम अपने हाथ में ले लिया। जैसे-जैसे काम में तेजी आऐगी भविष्य में ट्रैफिक जाम खत्म हो जाएगा।कपिल पाटिल ने बताया कि अगर यहां का काम जल्दी पूरा हो जाए, क्योंकि यात्री यातायात के लिए दो अलग-अलग लाइनें होंगी। भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन से मुंबई  छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू करना संभव हो जाएगा।इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट