चार अवैध बांधकाम मालिकों पर पालिका ने करवाया केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए पालिका आयुक्त ने सभी वार्ड अधिकारियों को निर्देश दिये है। इसी क्रम में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू है। प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त मकसूम एम.शेख को नागांव-2 परिसर में अवैध बांधकाम का शिकायत मिली थी। इस शिकायत को संज्ञान में लेकर उन्होंने बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे व भूभाग क्लर्क मनोहर तांबे को इसकी जांचकर रिपोर्ट सादर करने के लिए आदेश दिया था।पालिका के नगर नियोजन विभाग के शहनिशा अधिकारी अविनाश चव्हाण ने बांधकाम निर्माण की अनुमति ना दिये जाने रिपोर्ट सादर किया था। तदुपरांत 

सहायक आयुक्त मकसूम एम.शेख ने अवैध बांधकाम व संपत्ति क्रमांक 2672/0 के मालिक अनवर हुसैन मोहम्मद इब्राहिम खान, संपत्ति क्रमांक 2673/0 के मालिक सिराज अहमद रियाज अहमद शेख, एजाज अहमद रियाज अहमद शेख और संपत्ति क्रमांक 3033/0 शास्ती के मालिक मोसीर खान मंसूर खान के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है।  इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक 4 के सहायक आयुक्त सुनील भोईर पुराने गौरीपाडा, ज्ञानेश्वर मंदिर के सामने, वारिस हॉस्पिटल के पास मकान नंबे 45/0,310/1,46/2 को तोड़कर फहाद शब्बीर मोमिन द्वारा बनाई जा रही अवैध इमारत के खिलाफ भोईरवाडा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी मकान मालिकों के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट