भिवंडी में जिस्म फरोशी रैकेट का भंडाफोड़

अनैतिक धंधे की मास्टर माइंड महिला और एक दलाल गिरफ्तार

भिवंडी।। महिलाओं और युवतियों से देह व्यापार कराने वाली महिला दलाल परवीन समद पठान (41) को बुधवार को जाल बिछाकर अपराध शाखा पुलिस विभाग के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने कार्रवाई करते हुए उसे और एक अन्य सहयोगी के साथ हिरासत में लिया है। आरोपी महिला परवीन पठान अपने सहयोग जावेद रज्जाक खान के साथ भिवंडी के फंटोलेनगर, शांतिनगर स्थित निधि बिल्डिंग के छठे माले के फ्लैट नंबर 601 में रहकर अनैतिक धंधे के व्यवसाय में लिप्त थी और गरीब महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर उनको पैसे का लालच दिखाकर वेश्यावृत्ति का व्यवसाय चला रही थी। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस विभाग के सामाजिक सुरक्षा दस्ते की पुलिस विभाग ठाणे को गुप्त सूचना मिली थी कि शांतिनगर के निधि बिल्डिंग में परवीन समद पठान कुछ युवतियों व महिलाओं से देह व्यापार कराती है। पुलिस के पंटर (नकली ग्राहक) ने परवीन से युवतियों के बारे में बातचीत की। तब जाकर इस अनैतिक धंधे का भंडाफोड़ हुआ। अपराधा शाखा की पुलिस ने सोमवार शाम 5 बजे के दरमियान निधि बिल्डिंग में छापा मारा। इस दरमियान पुलिस ने एक मोबाइल फोन व नकद कुल 12,370 रूपये बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला परवीन पठान मूलरूप से पश्चिम बंगाल स्थित कालकाजी कॉलोनी, नंबर -12, काजीपाडा, बारासात शालीमार हावड़ा की रहने वाली है। जिस्म फरोसी की धंधे से मिले इनकम से स्वयं की उपजिवीका चलाती थी। शांतिनगर पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण कक्ष, अपराध शाखा ठाणे शहर के पुलिस हवलदार किशोर बापूराव पाटिल की शिकायत पर जावेद रज्जाक खान और परवीन समद पठान के खिलाफ भादंवि की धारा 370(2),34 सहित अनैतिक मानवी वाहतुक प्रतिबंध अधिनियम सन 1956 के धारा 3,4 व 5 के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांव पुलिस उप निरीक्षक शितल लोंमटे कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट