
झगड़े का कारण बनी ग्राम पंचायत की बेंच
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 15, 2024
- 234 views
ग्राम पंचायत सदस्य सहित अन्य दो पर केस दर्ज
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के खोणी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर -2 में बेंच पर बैठने के लिए ग्राम पंचायत सदस्य और स्थानीय निवासी के बीच में मारपीट होने की घटना घटित हुई है। मारपीट की शिकायत के बाद निज़ामपुरा पुलिस ने ग्राम पंचायत सदस्य सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस सुत्रों की माने तो खाड़ीपार के लक्ष्मी बाई चाल में रहने वाले प्रशांत कमलाकर शिंदे वार्ड क्रमांक -02 के लगी बेंच पर बैठे हुए थे। किन्तु फोन आने पर वह बेंच से उठकर दूसरी जगह पर जाकर बात करने लगे। इस दरमियान ग्राम पंचायत सदस्य जवाहर कमल मंडल की पत्नी ने बेंच पर गादी सूखने के लिए डाल दिया। शिंदे ने बेंच से गादी को साइड कर बैठ गये। इस दरमियान ग्राम पंचायत सदस्य जवाहर की पत्नी ने शिंदे से पूछा की "तूने गादी क्यो हटाया" और अपने पति ग्राम पंचायत सदस्य जवाहर मंडल को बुला लिया। जवाहर मंडल ने शिंदे से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और इस दरमियान चिंतामनि घरत और प्रवीण घरत को भी बुला लिया। तीनों ने मिलकर प्रशांत कमलाकर शिंदे को लकड़ी के डंडे व लात मुक्के से पिटाई कर दी। जिसमें शिंदे गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। निज़ामपुर पुलिस ने ग्राम पंचायत सदस्य जवाहर मंडल, चिंतामणि घरत और प्रवीण घरत के खिलाफ धारा 324,323,504,506,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक व्ही.टी. पवार कर रहे है।
रिपोर्टर