मुंबई में २६/११ को शहीद हुए शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ।

 भिमंडी से महेंद्र कुमार की रिपोर्ट

 भिवंडी ।मुंबई पर पाकीस्तान के दस आतंकी समुद्रमार्ग से आकर २६ नवंबर २००८ को  हमला किया था। उक्त आतंकी हमले को १० वर्ष पूरे हुए हैं। अचानक हुए आतंकी हमले में आतंकवाद विरोधी पथक के मुखिया सहित मुंबई पुलिस ने अपने प्राणों की आहुति देते हुए आतंकवादियों को मार गिराया था और कसाब नामक आतंकवादी  को जीवित गिरफ्तार कर लिया था। आतंकवादियों से लडते हुए  भिवंडी पुलिस उपायुक्त पद पर कार्यरत रह चुके आतंकवाद विरोधी पथक प्रमुख हेमंत करकरे,अशोक कामटे ,संदीप उन्नीकृष्णन,विजय सालसकर,सशांक शिंदे,प्रकाश मोरे,बापुसाहेब दुरुगडे,तुकाराम ओंबले,बालासाहेब भोसले,एम.सी.चौधरी,गजेंद्र सिंह,जयवंत पाटिल,विजय खांडेकर,अरुण चित्ते,योगेश पाटिल,अंबादास पवार,राहुल शिंदे,मुकेश जाधव आदि १५ अधिकारी व जवान शहीद हुए थे।गौरतलब है कि २६/ ११ आतंकी हमले में १६४ नागरिकों की मृत्यु हो गई थी तथा ६०० से अधिक नागरिक जखमी हो गए थे। उक्त आतंकी हमले में  शहीद होने वाले जवानों की स्मृती सदैव जागृत रखने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल - २ द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष के प्रांगण में सोमवार को सुबह श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। २६ / ११ के आतंकी हमले में होने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजली देने के लिए प्रभारी पुलिस उपायुक्त   संजय जाधव,सहायक पुलिस आयुक्त खंडेराव धरणे,नितीन कौसडीकर,विविध पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर जाधव ,सुरेश जाधव ,दिनेश कटके ,विजय भिसे, कांग्रेस के तालुकाध्यक्ष राकेश पाटिल तथा शांतता समिती सदस्य कृष्ण गोपाल सिंह ,शरद भसाले,सुमित्र कांबले,शिवसेना महिला आघाडी प्रमुख वैशाली मेस्त्री,लतीफ बाबा ,वसीम खान ,शाकिर जनाब आदि मान्यवर उपस्थित थे।उक्त अवसर पर प्रभारी पुुलिस उपायुक्त संजय जाधव के हस्तों अमरज्योत प्रज्वलित करके शहीदों को पुष्पचक्र अर्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की। श्रद्धांजली कार्यक्रम के बाद पुलिस संकुल में रक्तदान,मधुमेह ,हृदय जांच शिविर का  आयोजन किया गया था। रक्तदान शिविर में पुलिस व नागरिक इस प्रकार कुल ३० लोगों ने रक्तदान कर अपनी देशभक्ती का परिचय दिया। इस श्रद्धांजली कार्यक्रम में  मुस्लिम बंधू ,बहनों तथा पुलिस कर्मचारी आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट