राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन कार्यक्रम सोंधी खण्ड द्वारा संपन्न किया गया
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 19, 2024
- 104 views
खेतासराय ।। जौनपुर सह विभाग संघ संचालक प्रोफेसर डॉक्टर अविनाश पाथरडीकर विभाग अध्यक्ष प्रबंधन अध्ययन शंकाय पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने अपने उदबोधन में आज आदर्श भारतीय महाविद्यालय खेतासराय के प्रांगण में कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना परम पूज्य डॉक्टर हेडगेवार जी ने 1925 में किया था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय का मतलब यहां के जो रहने वाले लोग हैं उनका अपना संस्कृति उनका अपना विचार और उनके अपने पूर्वज तथा उनके अपने धरोहर उसके प्रति वह बहुत ही भक्ति भाव रखते हैं केवल भीड़ को अधिक से अधिक व्यक्तियों के समूह को देश या राष्ट्रीय कहना यह कम है स्वयंसेवक का अर्थ अपने स्वयं की प्रेरणा से देश के लिए कार्यकर्ता हो वह स्वयंसेवक और इन सबके समूह को संघ कहा जाता है कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीरज सोनी, मुख्य शिक्षक देवेन्द्र पाण्डेय, प्रार्थना प्रज्ज्वल ने कराया विभाग शारिरिक शिक्षण प्रमुख विरेन्द्र ,ज्ञानदत्त ,सह जिला प्रचारक सूरज , जिला सामाजिक समरसता संयोजक अवधेश कुमार पाण्डेय,जिला सामाजिक सद्भाव संयोजक हरिओम, मुकेश , सर्वेश खण्ड संचालक सोंधी,अखिलेश खंड कार्यवाह, काशीनाथ, हनुमान,खुटहन संघचालक सुरेन्द्र, रामसिंह सुईथा,खण्ड कार्यवाह रामसागर, सुनील यादव (मम्मन )विजय गुप्ता, प्रद्युम्न शांति सागर, मनोज आदि।
रिपोर्टर