प्रयागराज में तांत्रिक के बहकावे में आकर प्रॉपर्टी डीलर ने भतीजे की बलि दी, गिरफ्तार
- रिंकू गुप्ता वाराणसी रिपोर्टर
- Aug 28, 2025
- 41 views
प्रयागराज । औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाइटेक सिटी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । यहां एक प्रॉपर्टी डीलर ने तांत्रिक के बहकावे में आकर अपने ही 17 वर्षीय भतीजे की बलि दे दी । आरोपी की पहचान मृतक के ताऊ सरन सिंह के रूप में हुई है पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को सरन सिंह ने स्कूल जाते समय अपने भतीजे का अपहरण किया और घर ले जाकर तंत्र मंत्र के बहाने उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े कर दिए। हाथ–पैर को जंगल में और धड़ को पॉलीथीन में लपेटकर नाले में फेक दिया । शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की और थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई । पुलिस ने 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला । इस बीच महिला ने पुलिस को बताया कि उसने एक व्यक्ति को नाले में शव फेंकते देखा था । CCTV की जांच करने पर आरोपी सरन सिंह की पहचान हुई । गिरफ्तार किए जाने पर पूछताछ में सरन सिंह ने जुर्म कबूल कर लिया । उसने बताया कि उसकी बेटी और बेटे ने आत्महत्या कर ली थी, जिससे वह सदमे में था । इसी दौरान उसने तांत्रिक से संपर्क किया । तांत्रिक ने कहा कि अगर वह अपने बेटे या बेटी की उम्र के किसी किशोर की बलि देगा तो उसके गृहदोष समाप्त हो जाएंगे । इसी अंधविश्वास के चलते उसने अपने भतीजे की हत्या कर दी। पलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और तांत्रिक की तलाश में छापेमारी जारी है ।


रिपोर्टर