खाड़ी से रेती उत्खनन कर रहे बार्ज व सेक्सन पंप पर राजस्व विभाग की कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी तालुका से सीमा से सटकर बहने वाली उल्हास नदी व ठाणे की खाड़ी से लगातार अवैध रेती उत्खनन की शिकायतें जिला अधिकारी अशोक शिंगारे को मिल रही है,तदुपरांत उन्होंने भिवंडी उप विभागीय अधिकारी अमित सानप और भिवंडी तहसीलदार अभिजीत खोले को खाड़ी क्षेत्रों में खनन माफियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये थें। भिवंडी अपर मंडल अधिकारी अतुल नाईक और खारबांव मंडल अधिकारी सुधाकर कामडी ने भिवंडी उप विभागीय अधिकारी अमित सानप व भिवंडी तहसीलदार अभिजीत खोले के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम के साथ खाड़ी क्षेत्र का दौरा किया। इस दरमियान खाड़ी से रेती उत्खनन कर रहे एक बार्ज व सेक्शन पंप को जब्त कर लिया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम को देखते हुए रेती उत्खनन कर रहे मजदूर खाड़ी में छलांग कर भाग निकले। अधिकारियों की टीम ने नाव के सहारे बार्ज को पानी से बाहर निकाला और गैस की कटर से बार्ज को काट कर नष्ट्र कर दिया है। भिवंडी तहसीलदार कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में रेती खनन माफिया को लगभग 14 लाख 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है और नारापोली पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हैऔर आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट