महिला की गले से मंगलसूत्र छीना

भिवंडी।। भिवंडी के राजनोली नाका पर बालकुंम ठाणे के लिए ऑटो रिक्शा की इंतजार कर रही महिला जयश्री जालीदार पाटिल के गले से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र छीनकर भाग जाने की घटना घटित हुई है। बालकुंम की रहने वाली जयश्री पाटिल ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के खिलाफ धारा 392,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राजनोली नाका, यशवंत मिठाई वाले होटल के बगल, टायर पंचर दुकान के सामने शाम सवा चार बजे के दरमियान बालकुंम ठाणे जाने के लिए जयश्री जालींदार पाटिल ऑटो रिक्शा की इंतजार कर रही थी। इस दरमियान एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ दो अज्ञात बदमाशों ने 1,60,000 रूपये कीमत के मंगलसूत्र जबरन छीन कर ठाणे दिशा की ओर भाग निकले। बतादें कि राजनोली नाके पर यातायात विभाग,वन विभाग सहित कोनगांव पुलिस थाने की पुलिस चौकी है। इस नाके पर सदैव पुलिस तैनात रहती है। इसके बावजूद मूल नाके पर ऐसी घटनाएं होने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न निर्माण करता है हालांकि कोनगांव पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक विश्वकार कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट