
रामगढ़ नगर पंचायत का बिजली 10 pm से 2:00 a.m तक आपूर्ति रहेगा ठप
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 22, 2024
- 1070 views
रामगढ़ कैमुर ।। रामगढ़ नगर पंचायत की अंतर्गत nh के चौड़ीकरण का कार्य हेतु बिजली का पोल स्थानांतरित करने का कार्य nh के संवेदकों द्वारा किया जा रहा है ।इस कार्य के लिए 33/11 kv विद्युत उप केंद्र रामगढ़ से निकलने वाली फीडर नंबर 6 जिससे नगर पंचायत रामगढ़ का विद्युत आपूर्ति प्रवाहित होता है वह विद्युत आपूर्ति दिनांक 23,2 2024 से दिनांक 29, 2 ,2024 तक रात्रि के 10 pm से 2:00 am तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद की जाएगी ताकि पोल स्थानांतरित करने का कार्य लगातार होता रहे और किसी भी प्रकार के दिक्कत का सामना नागरिकों को नहीं करना पड़े सहायक विद्युत अभियंता विपिन कुमार के द्वारा यह सूचना दिया गया
रिपोर्टर