
रिक्शा व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 22, 2024
- 233 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए भिवंडी पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर तीन संदिग्ध चोरों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 4 ऑटो रिक्शा,6 मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
गौरतलब हो कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी ने शहर में दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं की जांच करने का आदेश दिया। जिसके बाद शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर, अपराध विभाग के पुलिस निरीक्षक (अपराध) विक्रम मोहिते, सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े, पुलिस कांस्टेबल संतोष मोरे,रिज़वान सैयद, पुलिस नाइक श्रीकांत धायगुडे,किरण मोहिते, पुलिस कांस्टेबल दीपक सनाप,रूपेश जाधव, मनोज मुके, प्रशांत बर्वे आदि जांच टीम को को गुप्त मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि संदिग्ध व्यक्ति मोहम्मद अरफाद मोहम्मद आरिफ अंसारी (21) निवासी नासिक, मालेगांव रिक्शा चोरी करने के उद्देश्य से शहर में प्रवेश किया है पुलिस ने उसका पता लगाकर उसे हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ के दरमियान पता चला कि वह भिवंडी, मानपाडा, डोंबिवली, मालेगांव और नासिक क्षेत्र में काई गाडियां चोरी किया है। जांच टीम की पुलिस ने उसके पास से 4 ऑटो रिक्शा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
दूसरी घटना में आरोपी मकसूद दस्तगीर अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू आजाद नगर जो शांतिनगर पुलिस थाना क्षेत्र से वांछित अपराधी है। जिसकी गिरफ्तारी यह खुलासा हुआ कि वह शांतिनगर, निजामपुर, भिवंडी शहर पुलिस थाना क्षेत्र से कुल चार से पांच मोटरसाइकिल चोरी की है। पुलिस ने उससे मिली सभी गाडियां जब्त कर ली है। वहीं तीसरी घटना में संदिग्ध अपराधी जुनैद उर्फ गुलाब अहमद मोहम्मद हनीफ शाह उम्र 20 वर्ष को गायत्री नगर परिसर से हिरासत में लेकर उसके पास एक मोबाइल फोन बरामद किया है जो शांतिनगर पुलिस थाना से जबरन चोरी किया गया था।
रिपोर्टर