50 हजार की बिजली चोरी, केस दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी की सतर्कता विभाग ने गायत्री नगर परिसर में एक बार फिर छापामार कर बिजली चोरी का मामला उजागर किया है।

शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में बिजली अधिकारी गौरव सुरेन्द्र नंदेश्वर की शिकायत पर रामनगर, गायत्रीनगर निवासी जे.एस. नायकोंडी यानी अप्पा हलगणा नायकोडी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135, 138 के तहत केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सुत्रों के अनुसार अप्पा हलगणा नायकोडी ने अपने आर्थिक फायदे के लिए पिछले वर्ष जनवरी से इस वर्ष के जनवरी तक टोरेंट पॉवर कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर में अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 2870 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 50,910.92 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने बिजली चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट