अयोध्या में नेशनल हाइवे के पांच स्थानों पर भाकियू खड़ा करेगी ट्रैक्टर

अयोध्या ।। संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर दिल्ली आंदोलन के समर्थन में 26 फरवरी को पूरे काशीनाथ, अरुकुना बाजार, गनौली, मया बाजार, सेवरा मोड कुल पांच स्थानो पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा ट्रैक्टर खड़ा करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा एडवोकेट ने कहा कि मया बाजार थाना महाराजगंज में मोहम्मद अली, महेंद्र वर्मा, सरबजीत वर्मा ,सती प्रसाद वर्मा, संतोष वर्मा, व जगदीश यादव के नेतृत्व में, पूरे काशीनाथ थाना कैंट में देवी प्रसाद वर्मा, राम गणेश मौर्य भागीरथी वर्मा, विकास वर्मा के नेतृत्व में, अरुकुना बाजार थाना रौनाही में सूर्यनाथ वर्मा ,दशरथ सिंह ,प्रेम शंकर वर्मा के नेतृत्व में गनौली थाना पटरंगा में शंकरपाल पांडे, रवि शंकर पांडे, भोला सिंह टाइगर, राजकुमार यादव, रामू चंद विश्वकर्मा के नेतृत्व में, सेवरा मोड थाना इनायतनगर में राजेश मिश्रा, राजदेव यादव ,वेद प्रकाश पांडे ,बाबूराम तिवारी, राम सुमेर भारती के नेतृत्व में ट्रैक्टर खड़ा किया जाएगा और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

सभी स्थानों पर कार्यकर्ता /पदाधिकारी अपने सुविधानुसार प्रातः 11:00 बजे तक पहुंचेंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन जो दिल्ली को जा रही है पर बाई तरफ अपना ट्रैक्टर खड़ा करेंगे। कहीं भी रोड जाम नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ता ,पदाधिकारी व किसान एक स्थान पर बैठकर पंचायत करेंगे। आने जाने वाले यात्रियों को ट्रैक्टर खड़ा करने का कारण सरकार की तानाशाही, आंदोलनकारी पर उत्पीड़न एवं क्रूरता व किसान समस्या समाधान न करना बताएंगे। शाम 4:00 बजे कृषि को विश्व व्यापार संगठन WTO से बाहर रखने की मांग को लेकर WTO का पुतला फूंका जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट