
आख़िरकार क्यो लगाई दो मित्र युवतियों ने फांसी
- Hindi Samaachar
- Nov 27, 2018
- 415 views
कल्याण ।। मानपाड़ा पुलिस की हद में दो महिला मित्रों ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या क्यों कि यह अब तक स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरु कर दिया है।
ऋतुजा साहेबराव कोल्हे 14 व वर्षा चिंतामन पाटिल 27 दोनों वहुत ही घनिष्ठ मित्र थीं ऋतुजा जहाँ स्कूल की छात्रा थी वहीं वर्षा तलाकशुदा थी और अपने पिता के पास रहती थी। पड़ोसी होने के कारण दोनों साथ साथ रहती तथा साथ मे ही सोती भी थीं। कल रात ऋतुजा उसका 10 वर्षीय भाई तथा वर्षा एक कमरे में साथ मे सोए हुए थे सुबह 5 बजे ऋतुजा की मां बेटे को स्कूल जाने के लिए उठाने गई तो वहाँ पर ऋतुजा और वर्षा नही दिखीं तो खोजने पर दोनों की लाशें सीलिंग फैन के हुक में दुपट्टे से झूलती हुई मिली। घबराकर मां ने चिल्लाना शुरू किया तो अन्य लोग वहाँ पर पहुचे और मानपाड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने ए डी आर दाखिल कर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नही है।
रिपोर्टर