पुलिस ने 10 पेटी शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 28, 2024
- 75 views
रामगढ़ ।। थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 देश पेटी( ब्लू लाइम) शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार वही इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मेंढा गांव से 10 पेटी ब्लू लाइम शराब,कुल 446 पीस, 200 एमएल प्रति पीस, के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार धंधेबाज मेढा गांव निवासी संजय पासी है। वहीं मेडिकल जांच कराते हुए है न्यायिक हिरासत में भभुआ भेजा गया।
रिपोर्टर