
समय से नहीं खुलता है उप स्वास्थ्य केंद्र, मनमाना किया जाता है संचालन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 04, 2024
- 105 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)- रामपुर प्रखंड में श्रमिक तथा मजदूरों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई उप स्वास्थ्य केंद्रों का स्थापना किया हुआ है। जिस पर विभाग प्रत्येक माह कई लाख खर्च कर रहा है, इसके बाद भी लोगों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों को मामूली दवाई लेने मामुली उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाना पड़ता है। यानी स्थल पर देखा जाए तो यह सुविधा न के बराबर उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और अन्य कर्मी अपने मनमाने ढंग से संचालन करते हैं, जब इच्छा हुआ खुला या नहीं खुला तो कोई बात नहीं। सोमवार को स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रखंड के खरेन्दा उप स्वास्थ्य केंद्र एवं पसाई उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने पर पाया गया कि दोनों जगहों में बंद है।सरकार द्वारा लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की मनसा से चालू किया गया, उप स्वास्थ्य केंद्र का खुलने के समय प्रातः 9:00 बजे तो बंद होने का समय शाम 5:00 बजे है, लेकिन यह चिकित्सालय कभी समय से नहीं खुलता है जिससे लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है। सूरज कुमार भारद्वाज शहीद कई लोगों का कहना है कि चिकित्सालय कभी खुलता भी है तो इसमें कर्मी ज्यादा देर तक नहीं बैठते हैं। काफी इंतजार करने के बाद लोगों को मजबूरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है ।जिससे इस अस्पताल की सार्थकता साबित नहीं हो रही है। सोमवार को सुबह 9:13 पर खरेन्दा उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो बंद मिला तो वही पसाई उप स्वास्थ्य केंद्र 9:56 तक बंद मिला, संदर्भ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर रमेश कुमार से जब वार्तालाप किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों सहित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। ऐसे अक्सर यह ऐसा होते रहता है कि जब शिकायत किया जाता है, तो अधिकारियों द्वारा जांच का आश्वासन दिया जाता है। पर सच कहा जाए तो जांच के नाम पर रिश्वत लेते हुए मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। अब देखना यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी द्वारा इस बार क्या कार्रवाई किया जाता है।
रिपोर्टर