भिवंडी तालुका के वरिष्ठ नागरिकों में खाद्यान्न का वितरण

भिवंडी।। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के आदिवासी सेल  ठाणे जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार के आदिवासी सेवक पुरस्कार से सम्मानित महादेव घाटल ने भिनार में आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को खाद्यान्न का वितरित किया।

भिवंडी तालुका के गांव पोगांव, कोन, पडघे, महापोली, कांबे, चिराडपाड़ा, दाभाड,अनगांव, कुंदे,आंबराई, मोहंडूल, कोलीवली,वाघिवली, विश्वभारती फाटा के 200 वरिष्ठ नागरिकों को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख व पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे, जिला प्रमुख विश्वास थले, संयुक्त संपर्क प्रमुख सोन्या पाटिल, उपजिला प्रमुख इरफान भूरे, प्रकाश भोईर के शुभ हाथो से मुफ्त खाद्यान्न किट वितरित किया गया। इस अवसर पर महिला उप जिला संघटिका कविता भगत, युवा सेना जिला सचिव राजाभाऊ चौधरी, उपतालुका प्रमुख अनंता पाटिल, अनंता शेलार, नितिन जोशी, तालुका सचिव दीपक पाटिल, राजेंद्र कबाड़ी, सूरज मानकर और कावड़ धामनगांव जिला परिषद समूह के पदाधिकारी व भारी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट