भिवंडी में 24 घंटे में हुए 2 सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की हुई मौत,दोनो वाहन चालक फरार

बस ने कार को मारी टक्कर,राहगीर को एक्टिवा ने ठोका, दोनो लापरवाह चालकों पर केस दर्जकर तलाश में पुलिस

भिवंडी।। भिवंडी के अलग अलग क्षेत्रों में 24 घंटे में हुए 2 सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अंजुरफाटा इलाके में बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी तो कल्याण रोड पर राहगीर को एक्टिवा चालक ने ठोक दिया है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने दोनो फरार चालको पर केस दर्ज कर उनकी तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।

पुलिस के अनुसार स्थानीय भिवंडी कल्याण रोड पर स्थित अप्सरा टाकीज के पास मेट्रो होटल के सामने 4 मार्च को दोपहर में 12.30 बजे नवीबस्ती निवासी लक्ष्मण बलराज बोनाल (65) पैदल ही जा रहे थे।इसी दौरान पीछे से आई एम एच 04 जेआर 1257 नंबर की एक्टिवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।जिसके कारण सिर आदि में गंभीर चोट लगाने से उनकी मौत हो गई। इसी तरह इस घटना से एक दिन पहले स्थानीय अंजूरफाटा इलाके में स्थित कोटक महिद्रा बैंक के सामने एक बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। यह दुर्घटना तब हुआ जब कार मालिक ने अपनी कार की निरीक्षण कर रहे थे। इस दरमियान बस ड्राइवर ने उन्हें पीछे से कुचल दिया है। जिसके कारण नदीनाका इलाके के रहने वाले अब्दुल वसाइम कादर अंसारी की घटना स्थल पर मौत हो गई। मृतक के पुत्र की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने  बस ड्राइवर सैफ अली आलमगीर अंसारी के खिलाफ जबकि शांतिनगर पुलिस ने एक्टिवा चालक भादंवि की धारा 304(अ), 279 सहित मोटर वाहन कायदा कलम 184 के तहत केस दर्ज कर पुलिस दोनो की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट