अवैध बांधकाम के मालिक पर पालिका ने दर्ज कराया केस

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत एक बार फिर अवैध इमारतों का बांधकाम बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है। पालिका प्रशासन ऐसे अवैध निर्माण करने वालों लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थानों में फौजदारी संहिता के तहत केस दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त मकसूम अहमद शेख को निज़ामपुरा -4, आमपाडा परिसर के सर्वें नंबर 95,130 पर जमीन मालिक अजीजूर रहेमान सगीर अहमद द्वारा दुकान के गाले निर्माण की जानकारी मिली थी। इस संबंध में बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे ने जमीन मालिक के उक्त बांधकाम का निरीक्षण कर इसका आहवाल सहायक आयुक्त कार्यालय में सादर किया था। सहायक आयुक्त मकसूम शेख ने जमीन मालिक अजीजूर रहेमान अहमद को दुकानें का बांधकाम संबंधी कागज़ पत्र जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था और बांधकाम को बंद रखने के लिए सख्ती से आदेश दिया था। इसके बावजूद जमीन मालिक दुकानों का बांधकाम कर 8 दुकानें निर्माण कर ली। सहायक आयुक्त ने उक्त बांधकाम को अवैध घोषित करते हुए जमीन मालिक अजीजूर रहेमान सगीर अहमद के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने जमीन मालिक के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 के तहत केस दर्ज कर लिया है। व

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट