भिवंडी के सिल्वर पेपर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का पेपर व रोल जलकर खाक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 28, 2018
- 525 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर से सटे तालुका के शेलार ग्रामपंचायत सीमांतर्गत पावरलूम कारखाने, कपडा डाईंग, यार्न डाईंग, गोदाम, दुकान आदि में आग लगने का सिलसिला शुरु है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी प्रकार एल्युमिनियम सिल्वर पेपर गोदाम में भीषण आग लगने की घटना आज बुधवार सुबह लगभग ११ .३० बजे घटित हुई है।सिल्वर पेपर गोदाम में आग लगते ही कुछ क्षणों में इस आग ने रौद्ररूप धारण कर लिया। उक्त घटना भिवंडी से सटे शेलार ग्रामपंचायत सीमांतर्गत गोदाम में घटित हुई है।उक्त आगजनी की जानकारी भिवंडी अग्निशमन दल व ठाणे,कल्याण डोंबिवली मनपा के अग्निशमन वाहन तथा २० टैंकर की सहायता से चार घंटों के अथक प्रयासों से आग को नियंत्रित करने सफल हुए। सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी से सटे नदीनाका क्षेत्र के शेलार ग्रामपंचायत सीमांतर्गत चार एल्युमिनियम सिल्वर पेपर गोदाम लोहे के पत्रे से तैयार किया गया है। जिसमें सुबह 11.30 के समय अचानक भीषण आग लगा गई। इस भीषण आगजनी मेंगोदाम में यंत्रणा आमग्री सहित लाखों रुपये का पेपर व रोल जलकर खाक हो गया है। उक्त गोदाम तक पहुंचने में अग्निशमन दल को काफी संघर्ष करना पड़ा, भिवंडी क्षेत्र के नागरी बस्ती में कारखाने,डाईंग,सायजिंग आदि में बार बार आग लगने से स्थानिक नागरिकों को अपनी जान हथेली पर रख कर जिवन यापन करना पड रहा है। इसलिए स्थानिक ग्रामपंचायत व पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नागरिकों द्वारा भारी नाराजगी जताई जा रही है।


रिपोर्टर