
अनाधिकृत नल कनेक्शन धारकों पर मनपा ने की कार्यवाही
- Hindi Samaachar
- Nov 29, 2018
- 494 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका के आयुक्त गोविंद बोडके के निर्देश पर अवैध नल कनेक्शन धारकों पर कार्यवाही की गई। गत सप्ताह जलापूर्ति विभाग की मीटिंग में आयुक्त ने पानी की कमी की समस्या से निजात पाने व अनाधिकृत नल कनेक्सन धारकों पर कार्यवाही का आदेश मातहत अधिकारियों को दिया था जिसके अनुसार मंगलवार को इस तरह की कार्यवाही को अंजाम देते हुए क प्रभाग से शुरुआत की गई।
गोविंदवाड़ी परिसर में 16 नल कनेक्सन, पत्री पुल के नजदीक सर्वोदय सागर के पास 4 अनाधिकृत कनेक्शन को खंडित किया गया। इस अवसर पर जलापूर्ति विभाग के उप अभियंता बालासाहेब जाधव, अशोक घोड़े व विभाग के जूनियर इंजीनियर, कर्मचारी व प्लम्बर के साथ साथ पुलिस बंदोबस्त भी किया गया था। इस तरह की कार्यवाही से कल्याण पूर्व में पानी उपलब्ध होने में सुगमता आएगी।अनाधिकृत नलों को खंडित करने का काम सभी प्रभाग क्षेत्रों में किया जाएगा और संबंधित व्यक्ति पर समुचित कार्यवाही भी की जाएगी ऐसा महानगर पालिका ने स्पष्ट किया है।
रिपोर्टर