
प्रमोद सोनी बने राष्ट्रवादी कांग्रेस के उत्तर भारतीय सेल के जिला अध्यक्ष
- Hindi Samaachar
- Nov 29, 2018
- 443 views
कल्याण ।। प्रमोद सोनी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उत्तर भारतीय सेल का कल्याण डोम्बिवली जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एनसीपी के स्टेट लीडर पारसनाथ तिवारी ने नियुक्ति पत्र देकर प्रमोद सोनी को बधाईयां दी। जिलाध्यक्ष रमेश हनुमंते व जिला महासचिव रमेश साल्वे व अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कृषि उत्पन्न बाजार समिति के अध्यक्ष वंडार पाटिल , राकांपा युवा के अध्यक्ष सुधीर पाटिल महाराष्ट्र प्रवक्ता महेश तपासे, सुनील मिश्रा, संजय दुबे, रवि गवली तथा अरविंद मिश्रा पिन्टू दादा ने उन्हें शुभेच्छा दी।
रिपोर्टर