
भगवानपुर प्रशासन ने 110 लीटर देशी महुआ शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 26, 2024
- 435 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर) ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर पंचायत के रामावतपुर गांव का है जहां भगवानपुर पुलिस के द्वारा 110 लीटर महुआ शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिस संदर्भ में जानकारी देते भगवानपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि टेलीफोन के माध्यम से गुप्त सूचना मिला की कुछ व्यक्ति महुआ का शराब बनाकर होली में बिक्री कर रहा है। थाना अध्यक्ष ने सूचना के पुष्टि के लिए तत्काल एक टीम गठित किया गया जिसमें थानाध्यक्ष उदय कुमार एडिशनल एसएचओ रंजय कुमार आनंद कुमार शाहित दर्जनों जिला पुलिस के जवानों सहित रामावतपुर पहुंचकर तस्करों के घर को छापामारी कर तस्करों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार तस्कर छोटेलाल माल्लाह पिता स्वर्गीय बुद्धू मल्लाह सकीम हरिपुर पिंटू मुसहर पिता पुन्ना मुसहर गुरु चरण मुसहर पिता केदार मुसहर दोनों रामावतपुर सभी थाना भगवानपुर जिला कैमूर का बताया गया वही जब प्रशासन ने घर की तलाशी लिया गया तो गैलन, बोतल, में भरकर शराब 110 लीटर पाया गया भगवानपुर पुलिस के द्वारा होली पर्व को देखते हुए मध्य निषेध के विरूद्ध विशेष छापेमारी करते हुए शराब पे विशेष नजर बनाया गया था जहां होली शांतिपूर्ण तरीके से मना तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्याइक हिरासत में भेज दिया गया
रिपोर्टर