
नहीं दिए रंगदारी तो भाई का तोडा हाथ बहन का लुटे जेवरात
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 26, 2024
- 355 views
नुआंव से संवाददाता जयप्रकाश गुप्ता को रिपोर्ट
नुआंव ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत छाता बराढी में रंगदारी नहीं देने पर लोहे के रड से मारकर तोड़ा हाथ। नुआंव थाना अंतर्गत छाता बराढी निवासी धन्नजय जयसवाल पिता पारमा जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मार्च 2024 को अंकित यादव व अमन यादव दोनों पिता दिनेश यादव के द्वारा के होली में ₹50000 की मांग की गई और नहीं देने पर मारने की धमकी पुणे होली के दिन 25 मार्च 2024 को आकर मांगने लगे पिडिता ने देने से किया इंकार। तो 26 मार्च 2024 को सुबह 7:00 बजे काटा, रड, लाठी डंडे से लैस अंकित यादव व अमन यादव दोनों पिता दिनेश यादव, अभिषेक यादव पिता सचिता यादव, दिनेश यादव व सचिता यादव दोनों पिता श्याम नारायण यादव, श्याम नारायण यादव पिता विक्रम यादव सभी दुकान पर पहुंचे जहां धनंजय जयसवाल दुकान खोलकर बैठे हुए थे। और उनकी बहन भी वहां मौजूद थी तभी अंकित यादव ने काट्टा लहराते हुए दुकान से बाहर निकलने को कहा नहीं निकलने पर जान से मारने की दी धमकी पिडिता कटे के डर से दुकान के निकाल बाहर तभी उसको सभी अपराधियों ने मिलकर लेकर जाने लगे बहन ने मचाई शोर अपराधियों ने धक्के मार बहन के गले से लुटे चैन और मंगलसूत्र और धनंजय को राड से मार तोडा हाथ और ग्रामीणों की आवाज सुन सभी अपराधियों ने हुए रफू चक्र धन्नजय जयसवाल की गंभीर हालत को देखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से नुआंव थाना लाया गया जहां थाना प्रभारी के द्वारा इलाज के लिए भेजा गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआवं जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों ने हालात को देखते हुए रेफर किया सदर अस्पताल भभुआ। सदर अस्पताल भभुआ के डॉक्टर के द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर किया वाराणसी। थाना प्रभारी नुआंव रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पक्ष धनंजय जयसवाल के द्वारा मुझे आवेदन प्राप्त हुआ है । जिसका प्राथमिकी दर्ज कर इलाज के लिए भेजा गया। इंजुरी के बाद की जाएगी कार्रवाई।
रिपोर्टर