
हाईटेंशन तार गिरने से घंटो रही रेल सेवा ठप्प
- Hindi Samaachar
- Jun 06, 2018
- 566 views
अरविंद मिश्रा की रिपोर्ट.....
कल्याण । महावितरण विभाग का हाई पावर तार रेलवे के ओवरहेड वायर पर गिरने की वजह से 1 घंटे तक रेल सेवा बाधित रही हालांकि महावितरण ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच बिजली आपूर्ति को खंडित कर तार को हटा रेल सेवा को बहाल कर दिया परंतु इस एक घंटे के दौरान स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा । विदित हो कि मध्य रेलवे के आंबिवली वडवली के मध्य गेट नंबर 47 के समीप स्थित उल्हास नदी के पुल पर मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे महावितरण विभाग का उच्च धाबीय तार अचानक टूट गया और वह रेलवे के ओवरहेड वायर पर आ गिरा जिसके पश्चात इस मार्ग से होकर गुजरने वाली रेल सेवा 1 घंटे के लिए बाधित हो गई परंतु घटना की जानकारी मिलते ही महावितरण विभाग के अधिकारी यादव ने तत्काल बिजली विभाग के कर्मचारियों को उक्त स्थल पर भेजा और वहां की बिजली सेवा खंडित कर टूटे हुए तार को कड़ी मशक्कत कर ओवरहेड वायर से दूर कर दिया जिसके पश्चात रेल सेवा फिर से बहाल हो गई वही यादव ने बताया कि जल्द ही इस विद्युत वाहिनी को भूमिगत किया जाने वाला है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना फिर दुबारा घटित ना हो तो वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वह महावितरण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में जुटे हुए हैं हालांकि दोपहर का समय होने से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही कम थी जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नही हुआ वरन यही घटना सुबह के दौरान होती तो शायद कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी ।
रिपोर्टर